Achievements by Trainees

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा जिला चंबा के मैकेनिक मोटर व्हीकल (2024-2026) बैच, मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल (2023-2025 ) बैच के छात्रों द्वारा एक चौपाइयां वाहन का निर्माण । 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा जिला चंबा के मैकेनिक मोटर व्हीकल (2024-2026) बैच, मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल (2023-2025 ) बैच के छात्रों द्वारा एक चौपाइयां वाहन का निर्माण किया गया है इस वाहन की खास बात यह है कि इसमें इंजन व अन्य कल पुर्जों पूर्णता एक कबाड़ हो चुकी बाइक से लिया गया है। इसकी चेसी का निर्माण छात्रों ने स्वयं किया है। यह कार को बनाने में छात्रों को करीब डेढ़ महीने का समय लगा इसमें मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल के छात्र शुभम और आदित्य शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर कड़ी मेहनत से इसे बनाया गया है इसमें संस्थान के प्रधानाचार्य, समूह अनुदेशक एवं अनुदेशकों का भी मार्गदर्शन छात्रों को मिला ।
यह जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा के प्रधानाचार्य इंजीनियर मनीष कुमार राणा ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश मै से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा का पहला प्रयास है कि जिसमें सीमित संसाधनों से इस तरह के वाहन का निर्माण संस्थान स्तर पर किया गया।

उन्होंने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी और समस्त स्टाफ का सहयोग के लिए धन्यवाद किया

 



QUALIFIED STAFF, BEST INFRASTRUCTURE





WE CARE, WE CAN




CONTACTY NUMBER

Call us now if you are in a technical education queries need, we will reply swiftly and provide you with a best suggestions.

0-94-180-16-812




Copyright by Govt ITI Garnota 2025. All rights reserved. Designed by W3HUB





Copyright by Govt ITI Garnota. All rights reserved.